Saturday, May 18th, 2024

सूरत जैसे हालात भोपाल में नहीं बने, जिसके लिए संभागायुक्त ने पड़ताल करने तैयार की चार कमेटी

भोपाल

सूरत के सरथाना में 20 छात्रों की जान लेने वाला अग्निकांड तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग की आगजनी की घटना ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। राजधानी में कोचिंग संस्थानों के जाल बिछे हुए हैं। यहां भी सूरज जैसा हादसा कभी भी जन्म ले सकता है। इसलिए संभागयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए चार कमेटियां गठित कर दी हैं। कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर तैयार कर संभागायुक्त श्रीवास्तव को सौंपेंगी। कोचिंग संस्थान मापदंडों के मुताबिक नहीं मिलने पर आगामी कार्रवाई तय की जाएगी। शहर के कोचिंग संस्थानों की जांच में यह खुलासा हुआ है। हरेक टीम को अलग-अलग क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया था। सुरक्षा आॅडिट शनिवार से शुरू हो गया। पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा इंस्टीट्यूट और हॉस्टल का निरीक्षण दलों ने किया। संभागायुक्त ने इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए 28 मई तक का समय दिया है। साथ ही जिन भवनों में कमियां मिलेंगी, उनको 15 दिन में दुरुस्त कराने का हलफनामा संचालक से लेना होगा। टीम इस पर अमल भी सुनिश्चित कराएंगी।

इन बिंदुओं पर जांच

  • संस्थान में बिल्डिंग सेफ्टी, फायर सेफ्टी की व्यवस्था
  • आपदा प्रबंधन की मौजूदा स्थिति, संभावित से निपटने की तैयारी
  • संस्थान में साफ-सफाई
  • इमरजेंसी गेट की व्यवस्था
  • मुख्य गेट पर बैरियर की व्यवस्था
  • लिफ्ट की स्थिति
  • छात्रावास में आने-जाने का समय निर्धारण
  • पानी के पानी, शौचालय के इंतजाम
  • वाहनों की पार्किंग
  • संस्थान में बिजली व्यवस्था, जनरेटर की उपलब्धता
  • सुरक्षा गार्ड
  • बच्चों के हित में अन्य इंतजाम
  • संस्थानों ने अनुमतियां ली हैैं या नहीं

इनको सौंपा जिम्मा

  1. एमपी नगर जोन 2, मानसरोवर कॉम्पलेक्स- संयुक्त कलेक्टर सुधीर नायर, सहायक आयुक्त अक्षत बुंदेला, सहायक फायर आॅफिसर इफ्तेखार खान, पंचायत उपसंचालक सुधीर खांडेकर।
  2. एमपी नगर जोन 1, मालवीय नगर, न्यू मार्केट- एसडीएम राजेश गुप्ता, अपर आयुक्त मयंक वर्मा, स्कूल शिक्षा संयुक्त संचालक राजीव सिंह तोमर, आदिम जाति कल्याण जिला संयोजक अवनीश चतुवेर्दी।
  3. इंद्रपुरी, सोनागिरी, अवधपुरी, रायसेन रोड- डिप्टी कलेक्टर शाश्वत मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा, अपर आयुक्त राजेश राठौर, फायर आॅफिसर साजिद खान।
  4. अशोका गार्डन, बैरागढ़, करोंद- उपायुक्त संजू कुमारी, एसडीएम मनोज उपाध्याय, सहायक श्रमायुक्त जास्मीन, सहायक आयुक्त सीबी मिश्रा।
Source : mp education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

2 + 4 =

पाठको की राय